(विदिशा)व्यापारी से लूट का खुलासा: 6 गिरफ्तार आरोपियों से लाखों का माल जब्त, पुलिस ने रखा था 51 हजार का इनाम

  • 26-Oct-23 12:00 AM

विदिशा 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पिछले दिनों सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट का माल और बाइक भी बरामद किया है।दरअसल, 4 अक्टूबर को मुकेश सोनी निवासी ग्राम पीपरहूटा में सर्राफा व्यापारी के 6 लोगों लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मास्टरमाइंड बृजेश रैकवार व्यापारी की रेकी कर लूट की साजिश रची थी। उसके अन्य साथी अजय मांझी, पिंटू और गुलाब सिंह राजपूत ने एक व्यक्ति की बाइक मांग कर वारदात को अंजाम दिया था। पहले तो आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और जेवर से भरा बैग लेकर भाग निकले। आरोपी बृजेश, गजराज, गोलू ने ओमप्रकाश के साथ मिलकर लूट के माल को ठिकाने लगाया दिया था।व्यापारी के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने एक के बाद एक कड़ी जोड़ी और आरोपियों की गिरफ्तारी की। तीन आरोपियों के पास 165 ग्राम सोने के जेवर और 10 किलो 350 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किया है। जब्त सोने के जेवर कीमत करीब 10 लाख और चांदी के जेवर की कीमत 8 लाख रुपए बताई है। वहींं, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो बाइक भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने 51 हजार और एसपी ने 10 हजार का इनाम रखा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment