
(विधानसभा ध्यानाकर्षण महत्वपूर्ण) (रायपुर) भारत माला प्रोजेक्ट निजी जमीन अधिग्रहण में अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने से इंकार
- 17-Jul-25 08:37 AM
- 0
- 0
० भाजपा के धरमलाल कौशिक ने उठाया मुद्दा
० राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राज्य की एजेंसियां जांच कर रही
रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट में निजी भूमि अधिग्रहण में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच राज्य सरकार की एजेंसियां कर रही है जो कि पर्याप्त है।
प्रदेश के धमतरी जिले बिलासपुर तथा कांरबा में इस समय केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना भारत माला प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। यहां पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा भूमि बटांकन एवं नामांकन को लेकर फर्जीवाड़ा किया गया है। भाजपा के धरमलाल कौशिक ने यह मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि इसमें फर्जी तरीके से जमीन का नामांतरण किया गया है। राजस्व अधिकारी से लेकर पटवारी तक भ्रष्टाचार में संलिप्त है। विधान सभा में इस मामले को कई बार उठाया गया है लेकिन सरकार इस पूरे मामले में उदासीन है। उन्होंने कहा कि सभागायुक्त से लेकर अन्य अधिकारियों ने जांच रिपेार्ट की बात कही है लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने चाहिए। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट में दोषी पाये गये आरोपी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है तथा जांच चल रही है सरकार जांच से संतुष्ठ है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि सीबीआई से जांच होने पर सभी दोषी लोग सामने आएंगे।
राजस्व मंत्री ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों के द्वारा उठाए गए इस ध्यानाकर्षण का उत्तर देते हुए कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निजी भूमि अधिगृहण में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की हर्षिता स्वामी ने कई याचिकाएं प्रस्तुत की खैरागढ़ विस क्षेत्र धौराभाठा में पूल निर्माण करने की बात की है तथा अनेक पूल पुलियों के निर्माण की मांग की है।
आर शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...