(विधानसभा प्रश्रोत्तर अतिमहत्वपूर्ण ) (रायपुर) कागजी सामाजिक संस्थाओं को दिया जा रहा अनुदान देने का आरोप -चातुरीनंद

  • 18-Jul-25 07:18 AM

० शिकायत मिलने पर जांच का आश्वासन दिया महिला विकास मंत्री ने
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। विधानसभा में आज कांग्रेस की सदस्य चातुरीनंद ने महासमुंद जिले में एक सामाजिक संस्था को अनुदान देने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने वाली वास्तुविक संस्थाओं को कोई अनुदान नहीं मिल रहा है। कागजों में संचालित सामाजिक संस्थाओं को अनुदान दिया जा रहा है।
विधानसभा में आज सरायपाली की कांग्रेस विधायक चातुरीनंद ने एक प्रश्र के माध्यम से जानना चाहा कि महासमुंद जिले में कार्यरत फारचुनर क्षेत्रहिन विद्यालय को इतना अनुदान दिया जाता है महासमुंद के अलावा कोई और अन्य संस्था संचालित है। महिला एवं बाल विकास मंत्री रश्मि राजवाड़े ने बताया कि इस संस्था को अलग अलग वर्षों में 23 लाख एवं 22 लाख का अनुदान दिया गया है चातुरीनंद ने पूछा कि इन संस्थाओं का परीक्षण भी कराया जाता है अथवा नहीं वहीं इस संस्था के सरायपाली में केसूधर में कोई शाखा भी है इसकी जानकारी दें। अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस संस्था के विरुद्ध आपकी कोई कार्रवाई हो तो इसका परीक्षण करवा लिजिए। महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि लिखित शिकायत मिलेगी तो इसकी जांच करा लेंगे।
कांग्रेस के व्यास कश्यप ने भी अपने क्षेत्र का मामला उठाया।
शिकारी की भूमिका में भैयालाल राजवाड़े
विस में आज कोरिया जिले के विधायक भैयालाल राजवाड़े द्वारा पूछे गये प्रश्र पर अध्यक्ष ने कहा कि विधायक इस सत्र के दौरान पहली बार प्रश्र पूछ रहे है वे टोपी और चश्मा लगाकर आए है भाजपा के सदस्य ने कहा कि वे शिकारी की भूमिका में है। रामविचार नेताम ने कहा कि इनके ऊपर मुवी बन रही है। भैयालाल राजवाड़े ने प्रश्र पूछा मंत्री द्वारा उत्तर नहीं देने पर शांत बैठ गया। आप आशीर्वाद दे दिजिए।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment