(विष्णुगढ)एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वल्र्ड के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन
- 21-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 21 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़-बगोदर मुख्य मार्ग पर हरिहर धाम के समीप स्थित स्नीलकंठ मैरिज हॉल में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वल्र्ड के स्वागत समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह जिला अध्यक्ष कैलाश राणा की अध्यक्षता में की गई। स्वागत समारोह में झारखंड प्रदेश के संगठन इंचार्ज रमेश यादव द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और संगठन के बीच समन्वय स्थापित करना था। जिसमें संगठित होकर यह निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, बाल विवाह और बाल मजदूरी पर रोकथाम लगाने एवं मानवाधिकार का हनन न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही अपराध पर रोकथाम हेतु बगोदर एवं विष्णुगढ़ प्रशासन को संगठन की ओर से भरपूर सहयोग किया जाएगा, ताकि संगठन के सहयोग से प्रशासन प्रखर रूप से अपराध पर नियंत्रण रख सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ तिवारी, प्रदेश डायरेक्टर संगीता तिवारी, बोकारो जिला अध्यक्ष राजू सिंह, इंचार्ज आभा जी, झारखंड प्रदेश इंचार्ज रमेश यादव, हजारीबाग जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिस्त्री, मानवाधिकार के सचिव शंकर यादव, जिला सचिव राकेश यादव, समाजसेवी रविंद्र कुमार यादव, सरिया प्रखंड अध्यक्ष कैलाश पांडे, विश्वकर्मा समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अजीत कुमार एवं भरत शर्मा ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...