(विष्णुगढ)पिनेकल इग्नाइटेड माइंड्स स्कूल में सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई

  • 23-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 23 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चानो पंचायत के मुख्य मार्ग स्थित पिनेकल इग्नाइटेड माइंड्स स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्रबोस की 128वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उनके जयंती पर विद्यालय निर्देशक कौलेश्वर महतो एवं प्राचार्य संजय कुमार सहित विद्यालय शिक्षकगण एवं बच्चों के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किए। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे महानायक थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर युवाओं में स्वाधीनता के प्रति उत्साह पैदा किया। नेताजी ने देश की युवा शक्ति को संगठित किया और आज़ाद हिंद फौज का नेतृत्व कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया। स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे प्रमुख सेनानी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। साथ ही पूरे विद्यालय परिवार को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय शिक्षक पप्पू चौधरी, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, शिक्षिका खुश्बू कुमारी, ज्योत्सना कुमारी ,नीतू कुमारी, करीना कुमारी ,काजल कुमारी, चंद्रावती देवी समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment