(विष्णुगढ)विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

  • 21-Jan-25 12:00 AM

भीख में नहीं, आंदोलन, संघर्ष और बलिदान से हासिल किया है झारखंड: नागेंद्र महतोविष्णुगढ़ 21 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो तथा श्रम अधीक्षक हजारीबाग अनिल देव रंजन, प्रमुख जैबुन निशा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि सुखदेव रजवार, माण्डू विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल एवं अल्पिटो मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीपीओ ममता सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सात किसानों के बीच 4 लाख 2 हजार रुपये का केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14 लाभुकों को आवास, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित 11 लाभुकों को अबुआ आवास, जेएसएलपीएस के द्वारा सात महिला मंडल को सीसीएल के तहत दो करोड़ सतरह लाख पचास हजार रुपये का ऋण, बिरसा सिचाई कूप योजना के तहत 11 लाभुकों को बिरसा कूप सिंचाई, 11 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, दो दिव्यांग के बीच ट्राइसाइकिल,10 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल यूनिफॉर्म, वृद्धा/विधवा पेंशन योजना के 22 लाभुकों को स्वीकृति देकर प्रमाण पत्र, उद्यान विकास योजनांतर्गत सब्जी की खेती के लिए 5 लाभुकों को सब्जी का बीज एवं 6 लाभुकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण बगोदर विधायक नागेंद्र महतो तथा उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा वितरित की गई। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप इन परिसंपत्तियों का सदुपयोग कर अपने जीवन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं। जिस काम के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है उसे लगन के साथ करें। वर्तमान में मईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन से जरूरतमंद लोग वंचित हैं। हमने झारखंड भीख से नहीं बल्कि आंदोलन, संघर्ष और बलिदान से हासिल किया है। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि एक महिला चाहे तो सम्पूर्ण परिवार को संवार सकती है, आग्रह करते हुए कहा कि तमाम बहने शिक्षा पर जोर दें। आगे उन्होंने कहा कि योजना के लाभ से हो रहे फायदे पर विचार करना है और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जेएसएलपीएस की दीदी लोगों को देखिए वह आत्मनिर्भर भी हैं और उनके द्वारा समाज को जागरूक करने का काम बेहतर तरीके से किया जाता है। मुखिया उत्तम महतो, नन्हकू महतो, लक्ष्मी कुमारी, रामचंद्र यादव, निर्मल कुमार, दुलारचंद पटेल, राजेंद्र मंडल, पसंस महताब हुसैन, भीखन रविदास, खाद आपूर्ति पदाधिकारी पियूष सिन्हा,बेलाल अंसारी, सुरेश राम, सुशील मंडल, कुणाल कुमार, महादेव देहाती, समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment