(विष्णुगढ)विष्णुगढ़ में वन विभाग द्वारा बड़ी करवाई, दो लोग गिरफ्तार

  • 21-Jan-25 12:00 AM

-लकड़ी लेकर जा रही टेम्पो जब्त किया गयाविष्णुगढ़ 21 जनवरी (आरएनएस)। वन प्रमण्डल पदाधिकारी हज़ारीबाग पूर्वी के निर्देश पर गुप्त सुचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी बगोदर द्वारा गठित गस्ती दल द्वारा रविवार के रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे चलनिया जंगल मे छापेमारी कर लकड़ी लोड़ गाड़ी सहित दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसमे विष्णुगढ़ थाना का ड्राइवर रमेश यादव, अटका आरा मिल के संचालक सुरेन्द्र मण्डल को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग के द्वारा मामले की छानबीन अभी जारी है। लकड़ी तस्करी के मामले और भी लोग शामिल हो सकते है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चलानिया सड़क किनारे से अभी तक लगभग 20 लाख रुपए की लकड़ी रात के अंधेरे में काटकर ले गए तस्कर।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment