(विष्णुगढ़)अंचल कर्मियों के साथ बदसलूकी करना पड़ा भरी, थाने में हुआ मामला दर्ज
- 17-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल के विरुद्ध मामला दर्जविष्णुगढ़ 17 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ बदसलूकी एवं मारपीट करने को लेकर विष्णुगढ़ थाने में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि दिनांक 16 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को अपराह्न 3:15 बजे भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का आवेदन लेकर प्रधान लिपिक लोकेश कुमार वर्मा के पास पहुंचे एवं तत्काल कार्य करने का दबाव बनाने लगे, उनकी बात नहीं मानने पर लोकेश कुमार वर्मा के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की गई। इसके अलावा अंचल अधिकारी नित्यानंद दास के विरुद्ध भी जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की गई। इस वाक्य को देखते हुए अंचल कार्यालय में उपस्थित सागर कुमार तथा अन्य अंचल कर्मी द्वारा रोकने के उद्देश्य से बीच बचाव किया गया, इसी दौरान आरोपी किशोर कुमार मंडल के द्वारा बीच बचाव कर रहे सागर कुमार के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। उक्त घटना सरकारी कार्यालय में उत्पन्न दबंगई को दर्शाती है। इस मामले को लेकर आरोपी किशोर कुमार मंडल के विरुद्ध विष्णुगढ़ थाने में कांड संख्या 03/25 दिनांक 16 जनवरी 2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2)/126(2)/121/132/352/351(2) (3) एवं 3 (1) (2)/ 3 (1) (5) अनुचित जाति/अनुसूचित जनजाति के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में विष्णुगढ़ अंचल कर्मियों ने कर्मचारी संघ एवं उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात कर मामले से अवगत कराया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...