(विष्णुगढ़)अलपीटो पंचायत के 15 वें वित मद से बने पुलिया का उद्घाटन

  • 14-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 14 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के अल्लपीटो पंचायत अंतर्गत ग्राम गुण्डरो के पारटांड में मंगलवार को पुलिया का उद्घाटन किया गया । पुलिया के बन जाने से एक दुसरे गांव से जोडऩे का मार्ग शुलभ हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों का आवागमन बाधित होता था, जिसे अलपीटो पूर्वी पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक के द्वारा स्वीकृति दिलाई गई। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा एवं पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस पुलिया के बन जाने से उस टोले के साथ-साथ पंचायत के दूसरे पंचायत से जुडऩे का फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बिलाल अंसारी, वार्ड सदस्य के अलावे गणेश ठाकुर, बलदेव सिंह, डेगलाल सिंह, महादेव मंडल, रामबली सिंह समेत दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment