(विष्णुगढ़)अल्पिटो बेनी प्रसाद हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया
- 27-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 27 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अल्पिटो बेनी प्रसाद हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पंचायत मुखिया सुमिता देवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें भाषण, नृत्य, नाटक, संगीत आदि प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मोबाइल से संबंधित एवं प्रदूषण को लेकर मन मोहक नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमे सभी दर्शकों का मनमोहन लिया। इस अवसर पर मुखिया सुमिता देवी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने का अवसर देता है, उन्होंने बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर यादव, पसंस प्रतिनिधि भीखन रविदास, विद्यालय के संस्थापक छोटन शर्मा, प्रधानाध्यापक टेकलाल यादव, उप प्रधानाध्यापक संदीप पाठक, भोला सिंह, जानकी यावव, दिलीप यादव, रामेश्वर पंडित, रोशन पाठक, सावित्री कुमारी, शालिनी कुमारी, डोली कुमारी, रीना कुमारी, ज्योति देवी, रीना देवी, अनु कुमारी, पिंटू वर्मा, मनोज यादव, शालू कुमारी, खुशी कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...