(विष्णुगढ़)आदर्श डिनोबली स्कूल में कराटे चयनित प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
- 16-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-आज के युग में कराटे का प्रशिक्षण आत्मसुरक्षा के लिए है जरूरी: अशोक कुमारविष्णुगढ़ 16 दिसंबर (आरएनएस)। प्रखंड के बनासो स्थित आदर्श डिनोबली पब्लिक स्कूल में सोमवार को हजारीबाग जिला स्तरीय उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा की ओर से एकदिवसीय चयनित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श डिनोबली पब्लिक स्कूल के 100 कराटे छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के महानिदेशक अशोक कुमार एवं प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि आज के इस युग में कराटे की प्रशिक्षण सभी छात्र-छात्राओं को करने की जरूरत है, जिससे वह अपनी आत्मरक्षा कर सके, साथ ही जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में शामिल होकर हमारे क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रौशन कर सके। आदर्श डिनोबली पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने बताया कि कराटे के प्रशिक्षण से छात्राएं अपने आत्मरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा स्वयं कर सकती हैं। इस कराटे प्रशिक्षण से अपना करियर खुद बना सकती हैं। उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा के मुख्य परीक्षक से सेसांई महादेव गोप ने बताया कि आज के इस प्रशिक्षण का मकसद छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में होने का है, जो आगामी जनवरी माह 2025 में होने जा रहा है। आज के इस कराटे प्रशिक्षण शिविर में काता-कुमिते-स्तांश-रंधोरी-खाकिते एवं एडवांस कुमिते का प्रशिक्षण दिया गया ताकि कराटे में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रशिक्षण में धनबाद जिला महिला प्रशिक्षक सेपाई पायल कुमारी, गिरीडीह जिला प्रशिक्षक सेंदाई नकुल कुमार यादव, हजारीबाग जिला प्रशिक्षक विक्रम कुमार नायक और जयश्री सेन एवं बोकारो महिला प्रशिक्षक डोली कुमारी महतो के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन समारोह में आदर्श डिनोबली पब्लिक स्कूल के संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार, उमेश कुमार, राजू रंजन कुमार, गणेश कुमार महतो, सुलेखा कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, आंचल कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनी कुमारी आदि शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...