(विष्णुगढ़)आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न करने पर अंचलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
- 07-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-लगातार डाल रहे थे बाधा, कुल 20 लोगों पर दर्ज होगी प्राथमिकीविष्णुगढ़ 7 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ अंचल क्षेत्र अंतर्गत चेडरा पंचायत के करोंज मोड़ स्थित घटवार टोला में पीडि़त सूरज गोस्वामी पिता स्व0 कल्लू गोस्वामी, सुमन गोस्वामी पिता स्व0 मल्लू गोस्वामी एवं गोंदिया देवी उर्फ बसंती देवी पति स्व0 अनिल गोस्वामी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित मकान बनाने में पड़ोसियों द्वारा लगातार बाधा पहुंचाए जाने पर अंचल अधिकारी नित्यानंद ने मामले की गंभीरता एवं पीडि़त की विवशता देखते हुए मंगलवार को पत्रांक 1185 के माध्यम से थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पीडि़ता बसंती देवी पिछले 150 वर्षों से मिट्टी के घर में त्रिपाल बांध कर रह रही हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित हुआ था। लेकिन, पड़ोसियों द्वारा आवास निर्माण में लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही थी। अंतत: ग्राम सभा के माध्यम से सर्वसम्मति से बसंती देवी के आवास निर्माण के लिए अनुमति दी गई थी। लेकिन, बावजूद इसके कुछ लोगों ने 4 जनवरी, 2025 को बसंती देवी के घर में घुसकर गाली-गलौज और जमकर मारपीट की। उक्त मामले में छोटी साव, शंकर साव, मुन्नी देवी, सुषमा कुमारी, विशाल कुमार, यशोदा देवी, जगदीश साव, सुलेखा देवी, सोनिका कुमारी, मोनिका कुमार, दीपक कुमार, लखन साव, सुगनी देवी, सुनील कुमार, छोटू कुमार, महेन्द्र साव, सावित्री देवी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी और शिवा साव समेत कुल 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए विधि व्यवस्था संधारण कायम रखते हुए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। साथ ही, उन्होंने आवास निर्माण कार्य को सुरक्षित करने के लिए चार पुलिसकर्मियों की तैनाती का भी निर्देश दिया है। इस पत्र की प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी, विधि शाखा, अपर समाहत्र्ता, पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को भी भेजी गई है। यह मामला एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और पीडि़त को होने वाली समस्याओं को उजागर करता है। हालांकि इस मामले में शुरुआत से ही न्याय दिलाने हेतु अंचल अधिकारी नित्यानंद दास, चेडरा पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, पप्पू कुमार समेत कई स्थानीय समाजसेवियों ने तत्परता दिखाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बखूबी किया, जो कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...