(विष्णुगढ़)एनएच 522 फोर लेन निर्माण हेतु जमीन अधिकरण को लेकर जारी इश्तहार
- 03-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 3 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग एनएच 522 (पूर्व में एनएच 100) 48 किमी के फोर लेन चौड़ीकरण हेतु विष्णुगढ़ अंचल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मौजाओं में अधिग्रहण होने वाली गैरमजरूआ जंगल/जंगल झाड़ी भूमि के संबंध में विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी नित्यानंद दास के द्वारा आम इश्तहार जारी किया गया। आम इश्तहार के माध्यम से अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने सुचित कर बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए विष्णुगढ़ अंचल क्षेत्र अंतर्गत अलपीटो, उपरैली बोदरा, चलनिया, ताराबाद, रमुआ, उर्गी, नावाडीह, भेलवारा एवं बन्हे जैसे विभिन्न गांवों की अधिग्रहीत होने वाली गैरमजरूआ जंगल/जंगल झाड़ी भूमि की एफ0आर0ए0-1 एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग अपर समाहर्ता हजारीबाग द्वारा की गई है। इश्तहार में मौजावार विवरण भी दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में आपत्ति हो तो 4 जनवरी 2025 तक लिखित या मौखिक रूप से अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर आपत्ति से सकते हैं। अन्यथा समय बीत जाने के पर कोई सुनवाई नहीं होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...