(विष्णुगढ़)एनएच 522 में मरम्मती के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है
- 22-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-भेलवारा से विष्णुगढ़ के बीच के सड़क निर्माण की स्थिति बदहालविष्णुगढ़ 22 दिसंबर (आरएनएस)। हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग एनएच 522 से लंबे समय से आवागमन करने वाले लोग परेशान चल रहे थे। एक तरफ गड्ढों से भरी सड़क तो दूसरी ओर फोर लेन की आस थी। आवागमन करने में वाहन से लेकर शरीर तक अस्त व्यस्त करने के बाद आखिरकार मरम्मती का कार्य शुरू हुआ, लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन यह मरम्मती भी कैसी, उक्त मार्ग में भेलवारा से विष्णुगढ़ तक केवल पुरानी सड़क को पतली पिचिंग से ढकने का कार्य किया जा रहा है। बेहतर तरीके से ध्यान आकृष्ट की जाए तो कई जगह सड़क ऊबड़ खाबड़ मिलेंगे, कही ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा मानो नई सड़क के नाम पर चिप्पी लगा दिया गया हो। निर्माण कार्य तो मजाक की दास्तान तब बयान करने लगा जब एक जगह सड़क ढालने के बाद भी पुरानी सड़क की सफेद पट्टी देखने को मिली। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस गुणवत्ता से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लीपापोती करते करते सबूत छोड़ जाने का यह अनोखा दृश्य है। अनुमान लगाए तो एक भारी वर्षा और सड़क अपनी खोखले निर्माण की असल कहानी बयान करने लगेगी। बहरहाल अभी तक इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है, ऐसे खोखले निर्माण कार्य का केवल एक ही अर्थ है, जनता को लॉलीपॉप देकर बेवकूफ बनाना। उक्त निर्माण कार्य की विभाग द्वारा विशेष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है, साथ ही कार्य करवा रहे लोगों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की भी आवश्यकता है ताकि भविष्य में गुणवत्ता का ध्यान बखूबी रखा जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...