(विष्णुगढ़)एस0पी0 कोचिंग सेंटर द्वारा बच्चों को करवाया गया शैक्षणिक भ्रमण
- 09-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को वास्तविक दुनिया का अनुभव मिलता है: संजय कुमारविष्णुगढ़ 9 जनवरी (आरएनएस)। प्रखंड अंतर्गत चानो पंचायत स्थित एसपी कोचिंग सेंटर द्वारा नए वर्ष में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत कोलकाता के सुप्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करवाया गया। जिसमें वर्ग 9वीं एवं 10वीं कक्षा तक के कुल 70 से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के अलावा एस0पी0 कोचिंग के निर्देशक, शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल हुए। साथ ही शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कोलकाता के सुप्रसिद्ध बाबू घाट, काली घाट, विक्टोरिया मेमोरियल, जूलोजिकल पार्क, हावड़ा ब्रिज एवं अन्य ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों, कलाओं एवं भ्रमण के दौरान प्राचीन काल के मूर्तियों की जानकारी ली गई। कोचिंग संस्थान निर्देशक संजय कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष नए साल में सुरक्षापूर्वक नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है। जहाँ पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है। जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं। पुस्तकें सैद्धांतिक ज्ञान देती हैं, जबकि शैक्षिक भ्रमण वास्तव में उस स्थान पर जाकर अभ्यास ज्ञान प्रदान करता है। साथ ही सभी छात्र-छात्राएं एक साथ समूह में रहकर शैक्षणिक भ्रमण का काफी आनंद उठाएं। पिनेकल इग्नाइटेड माइंड्स स्कूल के डायरेक्टर कौलेश्वर महतो ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों के सीखने के अनुभवों को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध करता है। यह शैक्षणिक विषयों की उनकी समझ को बढ़ाता है, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है, और सामाजिक एवं भावनात्मक विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, स्कूल टूर छात्रों को शिक्षकों और सहपाठियों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का भी मौका देता है। इस दौरान भारतीय युवा संसद सुरेश कुमार, शिक्षिका काजल कुमारी, पवन कुमार, अजय कुमार, टेकोचंद महतो, शेखर कुमार, अजय कुमार समेत कई विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...