(विष्णुगढ़)कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के सम्मान में निकाला मार्च
- 23-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 23 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ के हॉस्पिटल चौक में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर के प्रति दिए गए वक्तव्य के खिलाफ निकाली गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के सम्मान में मार्च निकाला जा रहा है। उसी के तहत आज यहां विष्णुगढ़ में जय भीम, जय गांधी और जय संविधान के सम्मान में यह मार्च निकल गया है। भाजपा संविधान को बदलना चाहती है। भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है जिसकी झलक आए दिन संसद तथा नेताओं के बयान में आ रहा है। इसी का प्रतिकार पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, सुरेंद्र मिश्र, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, महासचिव रामजन्म राय, हीरामन महतो, गुलाब राम, मनोज रविदास, शिवप्रसाद लहकार, हेमलाल साव, करीम अंसारी, मेराज सरोवर, हसन अंसारी, तैयब अंसारी, इकरार अंसारी, इजराइल अंसारी, कुदुस अंसारी, अली हुसैन, करीमुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, जाकिर हुसैन एवं मजबूल अंसारी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...