(विष्णुगढ़)केएसएसडीएम इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन

  • 24-Dec-24 12:00 AM

विष्णुगढ़ 24 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़-बगोदर मुख्य मार्ग एनएच 522 पर बादीखरना चलनिया के समीप स्थित केएसएसडीएम इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से यीशु मसीह के बारे मे बताया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुवा है का गीत गाकर लोगों को उत्साहित होकर खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के प्राचार्य दिव्या टुडू ने यीशु मशीह के उपदेश के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि यीशु मसीह मानव का रुप धारण कर इस दुनिया में प्यार का संदेश लेकर आये। वे मानव जाती के मुक्तिदाता हैं। ईश्वर होकर भी मानव का रूप धारण करने के साथ साथ हमें क्षमा करने का संदेश भी देते हैं। उन्होंने उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। मौके पर अध्यापक सुभाष कुमार, प्रमोद कुमार, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, मिस पुष्पा, मिस विब्याना, निराली, आकाश कुमार, मिस डाइसी, मिस दीपमाला, सूरज कुमार, आशीष कुमार, पिंटू वर्णवाल आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment