(विष्णुगढ़)कोनार डैम के विस्थापितों के साथ अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने की बैठक

  • 29-Dec-24 12:00 AM

-विस्थापितों की समस्याओं से हुए अवगत, हर संभव मदद का दिलाया भरोसाविष्णुगढ़ 29 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोनारडैम के विस्थापित रैयत डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ अपनी मूलभूत सुविधाओं के साथ मालिकाना हक के लिए सदैव आंदोलनरत रहे हैं। विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने कोनारडैम के निर्माण के समय अधिगृहित भूमि के दाखिल खारिज हेतू तत्परता के साथ सभी विस्थापितों की स्थिति को जानने और मालिकाना हक दिलवाने के लिए गांव- गांव जा कर उनकी समस्या से अवगत होते हुए, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान नित्यानंद दास ने कहा कि विस्थापितों को न्याय दिलाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, नावाटांड़ के साथ साथ कोनार डैम के अन्य विस्थापितों का भी दाखिल खारिज हेतू प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही दाखिल खारिज संबंधी कार्य शुरू किए जाएंगे।विस्थापित सह बनासो पंचायत के युवा मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि डीवीसी अवैध तरीके से विस्थापितों का जमीन लिया है, पुनर्वास के नाम पर सिर्फ एक भूमि का टुकड़ा दे दिया, पुनर्वास के तहत मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से आज भी महरूम हैं विस्थापित। विस्थापित युवा सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद से ही अंचलाधिकारी नित्यानंद दास से ग्रामसभा कर विस्थापितों की समस्या जानने का अनुरोध किया था, साथ ही डीवीसी द्वारा विस्थापित रैयतों के शोषण की गाथा बताई। विस्थापित सुरेश राम ने कहा कि नावाटांड़ के विस्थापित डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ मालिकाना हक, फॉर्म 12 समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर वर्षों से आंदोलनरत रहे हैं, परंतु प्रबंधन सिर्फ आश्वाशन देती है। नव निर्वाचित सांसद से भी इस मामले पर मदद की अपील की गई है जीतन महतो ने कहा कि अंचलाधिकारी नित्यानंद दास की बहुत अच्छी पहल है कि इन्होंने हम विस्थापितों की समस्या को जानने का प्रयास किया और हमें न्याय दिलाने के लिए हमारे गांव आकर हम विस्थापितों की बातों को गंभीरता से लेकर कार्य कर रहे हैं। सत्तर साल से कोई हमें पूछने तक नहीं आया। हम विस्थापित आंदोलन करते हैं और आश्वाशन मिलता है लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं होता है, धन्यवाद के पात्र हैं अंचलाधिकारी। जीतन महतो ने कहा कि अंचलाधिकारी के गांव आने से हम विस्थापितों में न्याय की एक उम्मीद जागी है, हम नावाटांड़ के रैयत आज भूमिहीन हैं पीएम किसान समेत कई सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी नित्यानंद दास, बनासो पंसस प्रतिनिधि राजकुमार महतो, जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल, भारतीय मजदूर संघभवन निर्माण के जिलाध्यक्ष सुरेश राम, कर्मचारी मुकेश यादव, सहायक शिक्षक तिलेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, गुलाब महतो, जीतन महतो, बहादुर राज, चितरंजन महतो, खुलेश्वर प्रसाद, लीलो महतो, विनोद कुमार, सोमर राम, चेतन महतो, रामकिशून महतो, मनोज कुमार, राजकिशोर महतो, गंगाधर महतो, विशेश्वर महतो, राजेश कुमार, अशोक कुमार, समेत समस्त विस्थापित ग्रामीण एवं अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment