(विष्णुगढ़)कोनार डैम के विस्थापितों ने डीवीसी के विरुद्ध दिया एकदिवसीय धरना
- 10-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 10 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोनार डैम के विस्थापितों ने डीवीसी कार्यालय कोनार डैम के समक्ष शुक्रवार को विभिन्न मांगों के साथ डीवीसी के सोलर परियोजना के विरुद्ध एकदिवसीय धरना दिया। विस्थापित सह बीससूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन हमारे पूर्वजों की जमीन पर सोलर परियोजना लगा रही है, हमसभी विस्थापित इसकी घोर निंदा करते हैं, साथ ही कोनार डैम के सभी विस्थापित एकजुट होकर इसके खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ेंगे।जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री माही पटेल ने कहा कि डीवीसी सरकार के नीति के विरुद्ध कार्य कर रही है, हम सभी प्रबंधन को चेतावनी देते हैं कि हम विस्थापितों के साथ पुन: धोखा नहीं करे अन्यथा विस्थापित एकजुट होकर सामना करेंगे। एकदिवसीय धरना में मुख्य रूप से बीससूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन मंत्री माही पटेल उर्फ महेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व पंसस पॉलूस टुडू, बबलू बेसरा, शिवनाथ हेमरोम, नागी मुखिया कुंवर हांसदा, उपमुखिया दिलीप तूरी, मास्टर दिलीप, जीतन महतो, खुलेश्वर प्रसाद महतो, बबन सिंह देहाती, गंगाधर महतो, कौशल कुमार, नारायण महतो, चूलहन सिंह(दरोगा) घनश्याम पाठक, सरस्वती देवी, हुलास महतो, शंकर हेमरोम, राजेश बेसरा, गुड्डू हेमरोम, मनोज बेसरा, चितरंजन आर डी एक्स, अजित कमार, सुनील सिंह, चिंतामन महतो, नुनुचंद महतो, तालो बेसरा, झरी बेसरा, अजय हांसदा, समेत हजारों की संख्या में विस्थापित मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...