(विष्णुगढ़)गंदे पानी बहाव को लेकर स्वच्छता अभियान चलाने हेतु मुखिया एवं पसंस को लिखा पत्र
- 07-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 7 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के विभिन्न गली टोलों में गंदे पानी बहाव को लेकर, दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलायें जाने के संबंध में 40+ गाल्होवार के द्वारा मुखिया एवं पसंस को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि ग्राम पंचायत गाल्होवार के सभी टोलों के गलियों में तेजी से गंदे पानी रोड़ में बहाया जा रहा है। जिससे आवागमन में राहगीरों और ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही मंदिर और मस्जिद में जाने से भी परेशानी होता है. इस गंदे पानी के बहाव से अनेकों बिमारियां जैसे मलेरिया डायरिया महामारी और रोड दुर्घटना होने का भी संभावना है। इसको लेकर 40+ गाल्होवार के तहत,8 जनवरी दिन बुधवार समय 10 बजे अपराह्न से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों का समर्थन और भाग लेने की अनुरोध किया है। मुख्य रूप से अध्यक्ष मो0 साजिद हुसैन, सचिव नेमचंद महतो, कोषाध्यक्ष डेगलाल महतो,आसिन अंसारी, चेतलाल मंडल,रोहित राम, रोहित लाल महतो, सीताराम बरनवाल, मो0 अब्बास अंसारी,विजय रजक, रंजीत कुमार शर्मा, किशोर शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, सागर कुमार मंडल, घनश्याम प्रजापति, नारायण महतो उर्फ टेनी, पवन प्रजापति, संजय महतो, इम्तियाज (छोटू), तालेश्वर महतो, सलमान अंसारी, कृष्णा महतो, पवन महतो,रंजीत महतो,गणेश महतो, विष्णु महतो, अजय महतो,संजय महतो, संदीप महतो, साहिल अंसारी, महम्मुद अंसारी, उज्जवल उर्फ चीकू बरनवाल, राज महतो,सचिन महतो, अमित कुमार,आलम अंसारी (बच्चन), मो0 वसीम अंसारी, विक्रम राठौर ,चंदन ठाकुर,नारायण प्रजापति, दिलीप साव , उमेश बरनवाल, प्रदीप ठाकुर, चंदन मंडल आदि सदस्यों का हस्ताक्षर अंकित है।
Related Articles
Comments
- No Comments...