(विष्णुगढ़)चेडरा पंसस की मांग पर निजी डॉक्टरों की मनमानी फीस से मिली राहत

  • 12-Jan-25 12:00 AM

-निजी अस्पतालों द्वारा 500 रु0 फीस ली जाती है, कम करने से मरीजों को मिलेगी राहत: मुन्नी देवीविष्णुगढ़ 12 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्य सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में चेडरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या मुन्नी देवी द्वारा पंचायत के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर बात रखी गई। इनमें मुख्य रूप से प्रखंड मुख्यालय के आसपास पुस्तकालय के निर्माण की मांग रखी गई, ताकि छात्रों को पढ़ाई करने में सुविधा मिल सके, हॉस्पिटल चौक एवं प्रखंड मुख्यालय का शौचालय निर्माण के 2 वर्ष के बाद भी शुरू नहीं किया गया, राजकुमार ठाकुर के घर से अंबेडकर चौक होते हुए राजू सर के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, अंबेडकर चौक हरीबारी रोड के दोनों तरफ गार्डवाल निर्माण, दो मोहिनी रोड से प्रखंड मुख्यालय होते अखाड़ा चौक होते हुए गोला चौक तक पीसीसी निर्माण, चलंगा के पिंडी स्थान से लेकर चिमनी भ_ा तक, पीसीसी रोड से लेकर ओखलात्री श्मशान तक, बाल विकास के पीछे श्मशान घाट तक एवं करोंज मोड़ से पिंटू आइसक्रीम फैक्ट्री से जमुनिया डैम तक मिट्टी मोरम का कार्य शामिल है। इसके अलावा पंसस मुन्नी देवी द्वारा निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों द्वारा मरीजों से कम से कम 500 रु0 फीस वसूले जाने को लेकर फीस कम करने की मांग की। जिसके संबंध में बैठक में कार्रवाई करते हुए फीस को कम कर के 200 रु0 करने का आदेश दिया गया। इससे गरीब मरीजों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment