(विष्णुगढ़)जयराम महतो को फंसाने की साजिश हुई तो झारखंड में होगा महासंग्राम: दशरथ राय

  • 19-Dec-24 12:00 AM

विष्णुगढ़ 19 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ जेएलकेएम के नेता दशरथ राय ने कहा कि विदेशी फंडिंग का आरोप लगाकर अगर टाईगर जयराम महतो को फसाने कि साजिश की तो झारखंड में महासंग्राम होगा। टाईगर जयराम महतो या जेएलकेएम पार्टी को कोई विदेशी कम्पनियां या विदेशी मशीनरियों द्वारा फंडिंग नहीं किया गया है। हमारे झारखण्डी भाई-बन्धु , पार्टी हितैषी जो विदेशों में जाकर रोज़ी रोजगार कर रहे हैं उनके द्वारा टाईगर जयराम महतो के विचार धाराओं से प्रभावित होकर झारखंड के विकास लिए 50-100 रूपए मिलाकर सहयोग राशि भेज रहे हैं। इस सहयोग राशि को विदेशी फंडिंग नहीं कहा जा सकता है। एक गरीब, किसान, मजदूर के बेटे को झारखंड में इतनी लोकप्रियता हासिल करते देख पचा नहीं पा रहें हैं, टाईगर जयराम महतो की कार्यशैली को देख बड़े बड़े नेता अफसर बौखला गए हैं। टाईगर जयराम महतो के सवालों का जवाब नहीं ढूंढ पा रहे हैं, इसलिए इन्हें इस तरह के हथकंडे अपना कर जेल भेजने कि साजिश रची जा रही है। सरकार पहले हमें बताए कि अगर मेरा बेटा या भाई- बन्धु, विदेशों में कार्य कर रहा हो और हमारी मदद के लिए अगर वो पैसे भेजे तो हम उसे इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं या हमें भी विदेशी फंडिंग इस्तेमाल करने के नाम पर जेल जाना पड़ेगा । उसके बाद ही जयराम महतो पर कार्रवाई करने कि सोचें अन्यथा झारखण्ड के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment