(विष्णुगढ़)जलमीनार की वाटर मशीन खराब होने से ग्रामीण परेशान
- 20-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 20 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बेड़ाहरियारा पंचायत के ग्राम चलानिया में राजेंद्र यादव के घर समीप जल नल योजना से निर्मित सोलर जलमीनार का वाटर मशीन बिगत एक महीने से जल कर खराब हो गया है।जिससे वहां के ग्रामीण को पानी की काफी घोर किल्लत हो गई है। इस सोलर जलमीनार से गांव के आसपास 30 से 35 घरों की लोग पानी पीते थे, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जनप्रतिनिधि से लेकर आधिकारिक तक भ्रष्ट में व्याप्त लिप्त है, इन्हे जनता की तकलीफ को दिखती ही नहीं है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, ठेकेदार अर्जुन पासवान एवं मुखिया रामचंद्र यादव को दिए जाने बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। वही दूरभाष के माध्यम से मुखिया रामचंद्र यादव से पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जाएगा। जनता की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...