(विष्णुगढ़)डीवीसी द्वारा प्राप्त दाखिल खारिज के आवेदन के संबंध में जारी आम इश्तहार
- 16-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 16 जनवरी (आरएनएस)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) कोनार डैम द्वारा विभिन्न एल0ए0 केस अधिग्रहित भूमि के दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में विष्णुगढ़ अंचल कार्यालय द्वारा 15 जनवरी को आम इश्तहार जारी किया गया। आम इश्तहार के माध्यम से विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने आम जनों को सूचित करते हुए कहा कि विष्णुगढ़ अंचल क्षेत्र अंतर्गत मौजा बनासो, गरमुर्गी, हेठली मुरगांव, खरखुंदो, अलखरी खुर्द, जरिया महतोइया, मानगो महुआटांड़, चितरामो, जमनीजारा, तिलैया, लहरियाडीह, अरजरी एवं गोविंदपुर खुर्द में डीवीसी कोनार डैम के द्वारा एल0ए0 केस अधिग्रहित भूमि का दाखिल खारिज हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें पुनर्वास क्षेत्र के 17 एवं जलमग्न और परियोजना क्षेत्र के 8 प्लॉट शामिल हैं। वर्णित मौजा के एल0ए0 केस से संबंधित दस्तावेज अंचल कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। सूची में वर्णित रकबा का दाखिल खारिज डीवीसी के नाम से करने में अगर कोई दावा/आपत्ति हो तो उसे सात दिनों के अंदर लिखित रूप में दर्ज कराया जा सकता है। लिखित दावा/आपत्ति के अभाव में यह समझा जाएगा कि उपरोक्त का दाखिल खारिज/नामांतरण करने में किसी की कोई आपत्ति नहीं है। इसके साथ ही अंचल कार्यालय में रैयतों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...