(विष्णुगढ़)ताहा डीएवी एवं जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

  • 27-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 27 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा स्थित ताहा डीएवी पब्लिक स्कूल एवं जमुनिया डैम समीप स्थित जीनीयस इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य केसर इमाम ने ध्वजारोहण किया और सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सब बराबर हैं और देश के शासन व्यवस्था में हमारी भी भागीदारी होती है। यह दिन देश की कई जातियां, संस्कृतियों और धर्मों को एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान के महत्व की याद दिलाता है, जो हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की व्याख्या करते हुए हमारी रक्षा करता है। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें भाषण, नृत्य, नाटक, संगीत आदि प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस की वेशभूषा में नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ शुरू हुई। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक मोजिब अंसारी के द्वारा किया गया। मौके पर प्राचार्य केसर इमाम, शिक्षक मंपी सिंह, ममता पटेल, प्रदीप सर, बुसरा मैडम, बबिता मैडम, नजमा मैडम, गुडिय़ा मैडम, नसरीन मैडम, दिलबर सर, सलमा मैडम, राजू सर, इरफान, नीतीश, असजद, जावेद, अंजुम, सायेदा, चांदनी, फिरदौस एवम ज्योति समेत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment