(विष्णुगढ़)ताहा डीएवी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड मेला का आयोजन

  • 23-Dec-24 12:00 AM

-विष्णुगढ़ क्षेत्र के विद्यालय में पहली बार फूड फेस्टिवल का हुआ आयोजनविष्णुगढ़ 23 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के करबला चौक स्थित ताहा डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड मेला का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि विष्णुगढ़ में पहली बार नए विचार प्रस्तुत कर किसी विद्यालय द्वारा फूड मेले के आयोजन हेतु पहल की गई। इस आयोजन में विद्यालय के बच्चों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के द्वारा लेयर्स ऑफ एटमॉस्फेयर, डे एंड नाइट साइकल, यूरिनरी सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रिज, एयर प्रेसर, चंद्रयान 3, रूम हीटर, ग्रीन हाउस, एसिड रेन, वॉटर प्यूरीफायर एवं वॉटर साइकल जैसे विभिन्न विषयों पर मॉडल का निर्माण कर प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। मौके पर उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी की प्रशंसा की। वहीं फूड मेले में छात्र-छात्राओं के द्वारा पकौड़ी, ढोकला, फ्रूट कस्टर्ड, दही वड़ा, पानी पूरी, इडली, ढूस्का, झाल मूरी, कॉफी, चना फ्राई, गुलाब जामुन, चाय, सूजी हलवा एवं फ्रूट सलाद जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रस्तुति की गई। इस प्रस्तुति में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्सुकता दिखाते हुए भरपूर योगदान दिया। इस नए विचार की प्रस्तुति के लिए सभी ने विद्यालय के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों की। प्रिंसिपल भरपूर सराहना करते हुए कहा कि इस नई प्रस्तुति से बच्चों को कुछ नया सीखने को भी मिला, पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। विद्यालय के प्राचार्य केसर इमाम ने कहा कि फूड मेले का आयोजन उनके द्वारा एक नई पहल थी, जिसको लेकर बच्चों के साथ साथ आयोजन में उपस्थित सभी लोगों में काफी उत्सुकता और खुशी देखने को मिली। मौके पर प्राचार्य केसर इमाम, शिक्षक मंपी सिंह, ममता पटेल, प्रदीप सर, बुसरा मैडम, बबिता मैडम, नजमा मैडम, गुडिय़ा मैडम, नसरीन मैडम, दिलबर सर, सलमा मैडम, राजू सर, इरफान, नीतीश, असजद, जावेद, अंजुम, सायेदा, चांदनी, फिरदौस एवम ज्योति समेत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment