(विष्णुगढ़)दोपहिया वाहन चलाने वाले नवयुवक हुए बेलगाम, प्रखंड क्षेत्र में हुई कई दुर्घटनाएं
- 27-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-बार-बार सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं चेत रहे अभिभावकविष्णुगढ़ 27 जनवरी (आरएनएस)। शैक्षणिक संस्थानों में विशेषकर तीन अवकाश जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा के दिन स्कूल एवं कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र या कुछ मनचले सड़कों पर तेज रफ्तार में इधर से उधर छेडख़ानी या बाइक रेसिंग करते नजर आते हैं। जिनमें अधिक संख्या में नाबालिग या बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा बिना हेलमेट के युवा शामिल रहते हैं। बीते गणतंत्र दिवस में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से ऊपर दुर्घटना घट चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़-गोमियाँ मुख्य मार्ग स्थित गझण्डी के पास बाइक और बोलेरो की आमने सामने की भिंड़त में रविवार को करीब 1 बजे मो0 सहाबुद्दीन पिता मो0 आलम जारंगडीह, जिला बोकारो, उम्र करीब 25 वर्ष की इस सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को लेकर आज सुबह हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इसके साथ ही जमुनिया डैम के समीप एक मोटरसाइकिल में 4 नाबालिक बच्चों सवार काफी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिनका इलाज विष्णुगढ़ सीएचसी में किया गया, सवार लोग में लालचंद महतो, बबलू कुमार, धनेश्वर कुमार सभी खरना के रहने वाले हैं एवं सभी नाबालिक हैं। विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज में कुछ छात्रों द्वारा बाइक स्टंट किया जा रहा था,सूचना मिलने पर विष्णुगढ़ पुलिस दल बल के साथ पहुँची पुलिस को देखते हीं कॉलेज परिसर में स्टंट कर बवाल काट रहे युवा कॉलेज के पीछे जंगलों से भाग निकले। इसी तरह अलग-अलग सड़क हादसे में कुछ युवा गंभीर रूप से घायल हुए तथा एक अन्यत्र निखिल सिंह युवक की सूचना मिली जो कि घायल है और स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उक्त युवक इलाज एचएमसीएच हजारीबाग में चल रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...