(विष्णुगढ़)नहीं थम रही विष्णुगढ़ में चोरी की वारदात, महाराजा होटल में हुई चोरी
- 16-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 16 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड में चोरी की घटना तो जैसे आम बात हो गई, चोरों के मनोबल इस कदर बढ़े हैं कि लगातार उनके द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में जुड़ती हुई एक और चोरी को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज दास उम्र 48 वर्ष पिता स्वर्गीय बलदेव रविदास ग्राम चलांगा पोस्ट भेलवारा थाना विष्णुगढ़ निवासी रोजगार के लिए विष्णुगढ़ गोमिया-मार्ग स्थित लकड़ी डिपो के समीप महाराजा होटल चलाते हैं। दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार की रात्रि 10 बजे हमेशा की भांति होटल बंद करके अपने घर चले गए। तत्पश्चात 16 दिसंबर को प्रात: 7 बजे जब वह दुकान पहुंचे तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर जा कर देखा तो पाया कि दुकान में दो टंकी सिलेंडर गैस जो कि पूरा भरा हुआ था, अंडा दो कार्टून, चावल 50 किलो, चाउमीन 30 किलो का बोरा, पका हुआ चिल्ली, चाऊमीन, चिकन पका हुआ, पैकिंग करने वाला सभी सामग्री एवं गले में रखा हुआ नगद पैसा लगभग 800 से 900 रुपए गायब हैं। बता दें कि पूर्व में भी 26 जून 2024 को भी उक्त होटल पर ऐसी घटना हो चुकी है। होटल संचालक मनोज दास के द्वारा विष्णुगढ़ थाने में चोरी की सूचना देते हुए सन्हा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...