(विष्णुगढ़)न्यू शांति निकेतन विद्यालय में वार्षिकोत्सव सह सेमिनार का हुआ आयोजन

  • 25-Dec-24 12:00 AM

-बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता और गुरु की भूमिका अहम: अनिल मिश्राविष्णुगढ़ 25 दिसंबर (आरएनएस)। प्रखंड अंतर्गत विष्णुगढ़ पंचायत के कसेरा मुहल्ला स्थित न्यू शांतिनिकेतन विद्यापीठ पब्लिक स्कूल में बुधवार को दसवीं वार्षिकोत्सव सह सेमिनार आयोजित कर पूरे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता और गुरु की भूमिका के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि डुमरी अनुमंडल के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि विपिन कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। सेमिनार का शुभारंभ विपिन कुमार सिन्हा, मधुसूदन प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा, विनोद कसेरा, अनुज कुमार सिन्हा, महेश कसेरा, अनिल सोनी, श्री प्रसाद सोनी, सुदर्शन कुमार पांडेय एवं जेसी बोस हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नकुल मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सेमिनार के उद्घाटन भाषण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुज कुमार सिन्हा, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, नवल किशोर वर्मा, नकुल मंडल, सुदर्शन कुमार पांडेय समेत कई वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान विपिन कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षक वह मोमबत्ती है, जो खुद जलकर सबको उजाला देता है। मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि शिक्षक चाक और चुनौतियों के सही मिश्रण से जीवन बदल सकता है। एक महान शिक्षक मदद करता है, दिमाग खोलता है और दिल छू लेता है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि आज बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता और गुरु की भूमिका अहम है। वर्षगांठ पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग नृत्य, नाटक, भाषण, संगीत आदि प्रस्तुत किया गया। सेमिनार में सभी बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। मौके पर नीतीश बरनवाल, खुशबू देवी, शिक्षक रवींद्र कुमार पांडेय, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, मधु देवी, सेजल कुमारी, प्रियंका देवी, निशु कुमारी, ज्योति कुमारी, दिव्या कुमारी समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment