(विष्णुगढ़)पीडि़त की आस सर पर हो छत, खत्म ही नहीं हो रही आशियाने की जद्दोजहद

  • 06-Jan-25 12:00 AM

-विवशता का दु:खद दृश्य, किसी की जान से ज्यादा जमीन की कीमतविष्णुगढ़ 6 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चेडरा पंचायत के करोंज मोड़ स्थित घटवार टोला में लंबे समय से सर पर छत की आस लगाए स्व0 कल्लू गोस्वामी एवं स्व0 मल्लू नाथ गोस्वामी के परिवार की जद्दोजहद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास आवंटित होने के बाद भी पीडि़त परिवार अब तक अपने घर का निर्माण नहीं करा पाए, इसका एकमात्र कारण है विरोधियों द्वारा लगातार लंबे समय से बाघा डालना। आखिरकार विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी की उपस्थिति में बीते 22 दिसंबर 2024 को ग्राम सभा का आयोजन कर पीडि़त के पक्ष में मामले का निपटारा किया। बीते शनिवार को जैसे ही पीडि़त के द्वारा निर्माण कार्य शुरू करवाया गया, तभी विरोधियों ने वापस से बाधा डालनी शुरू कर दी, स्थिति ऐसी आन पड़ी कि पीडि़त परिवार की महिलाओं एवं बच्ची के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इसकी सूचना चेडरा पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी को मिली तब उनके साथ पप्पू कुमार एवं गौतम भारती ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के साथ मामले को शांत करवाया। इस दौरान विष्णुगढ़ थाने को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन थाना द्वारा तत्परता न दिखाते हुए पुलिस बल देरी से घटना स्थल पर पहुंची। नतीजन पीडि़त परिवार अभद्रता एवं मारपीट के शिकार बने। अंतत: छत की आश अधूरी ही रह गई, साथ ही निर्माण कार्य सामग्री भी बर्बाद हुई। अब तक पुलिस द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता दिखाई दे रहा है कि आखिर ऐसी विडंबना क्यों। पीडि़त की विवशता का दृश्य ऐसा की बासगीत पर्चा से उन्हें सरकार द्वारा यह भूमि प्रदान की गई, पीएम आवास आवंटित हुआ, ग्राम सभा के माध्यम से आवास निर्माण कार्य शुरू करने ा आदेश भी पारित हुआ और थाने में भी आवेदन दिया गया, लेकिन न्याय अब तक अधूरा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment