(विष्णुगढ़)प्रवासी श्रमिक के कल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- 22-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 22 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रवासी श्रमिक के कल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक अनिल देव रंजन ने कहा कि प्रवासी श्रमिक निर्माण श्रमिक असंगठित श्रमिक के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए श्रमधान पोर्टल पर निबंधन करवा कर ही प्रवासी श्रमिक बाहर रोजगार के लिए जाएं, ताकि विपदा की घड़ी में यह निबंध रहने पर श्रमिको के परिजन को लाभ मिलता है। श्रम एवं प्रशिक्षण कौशल विकास के तहत रोजगार हेतु प्रशिक्षण कौशल विकास केंद्र में दिया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक के कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर 05 लाख झारखंड राज्य से बाहर कहीं अनहोनी घटना घटने पर पंजीकृत रहने पर उनके परिजन को ?200000 का लाभ मिलता है। साथ ही श्रम विभाग के द्वारा श्रमिक औजार सहायता योजना सेफ्टी किट योजना मातृत्व प्रसूति योजना छात्रवृत्ति योजना समेत और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। निर्माण श्रमिकों को प्रत्येक वर्ष 110 रुपया अंशदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी शामिल हुए, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र में पलायन की समस्या सर्वाधिक है, रोजगार की कमी की वजह से लोग प्रवास के लिए मजबूर हैं, इसलिए विभाग द्वारा रोजगार की सुगम व्यवस्था की जाए ताकि पलायन पर रोक लग सके। निबंध श्रमिकों के बीच शर्ट पैंट साड़ी योजना के तहत पैंट शर्ट का कपड़ा वितरण किया गया। मौके पर प्रमुख जैबुन निशा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, हजारीबाग कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल, श्रमिक मित्र राजेश्वर महतो, सुखदेव रजवार, दीपक कुमार, सूरज कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...