(विष्णुगढ़)बिना छत के रहने को विवश पीडि़त परिवार, विष्णुगढ़ सीओ ने की कार्रवाई

  • 17-Dec-24 12:00 AM

-दो बार प्रधानमंत्री आवास आवंटन होने के बावजूद घर नहीं बना पाए पीडि़तविष्णुगढ़ 17 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ के करोंज मोड़ स्थित गोस्वामी मोहल्ला के एक गरीब परिवार को आवास निर्माण करने में लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा विवाद उत्पन्न करने को लेकर विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी की उपस्थिति में बैठक की गई। पीडि़त सूरज गोस्वामी पिता कल्लू गोस्वामी और सुमन गोस्वामी पिता मल्लू गोस्वामी ग्राम चेडरा (करोंज मोड़) के द्वारा बताया गया कि उनके पूर्वज के नाम से खाता नंबर 104 प्लॉट नंबर 1294 में दर्ज है। जिसमें उनका परिवार विगत डेढ़ सौ सालों से निवास करते आ रहे हैं। परंतु उनके दादा, परदादा और पिताजी उक्त जमीन पर जब भी घर बनाने का प्रयास करते हैं तो पड़ोसी छोटी साव, भुनेश्वर साव, जगदीश साव, शंकर साव, अर्जुन साव, लखन साव, दीपक साव , फालो साव, विशाल साव, शिवा साव और छोटू साव एवं उनके परिवार के द्वारा बाधा डाली जाती है। हमेशा बलपूर्वक और डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर उक्त जमीन में घर बनाने को लेकर अड़चन लगाया जाता रहा है। जबकि कुछ वर्ष पूर्व पीडि़त के पिता स्व0 कल्लू गोस्वामी और स्व0 मल्लू गोस्वामी के नाम से इस जमीन में दो-दो बार प्रधानमंत्री आवास का आवंटन भी हुआ, लेकिन उक्त लोगों ने काम रुकवा दिया गया और पीडि़त की वर्तमान स्थिति यह है कि पूरा परिवार त्रिपाल लगाकर ठंड में, बरसात में जानवरों से भी बत्तर हालत में जीवन व्यापन करने को विवश हैं। इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी नित्यानंद दास के द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की चांच की गई, जिसमें पाया गया कि उक्त पीडि़त परिवार को भूमिहीन होने की वजह से कई वर्षों पूर्व सरकार द्वारा बास्तिगत पर्चा जारी कर खाता संख्या 104 प्लॉट संख्या 1294 में बसाया गया है। तत्पश्चात अंचल अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़त को आवास निर्माण कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही पीडि़त ने उनके ऊपर हुए अत्याचार को लेकर विष्णुगढ़ थाने में नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की मांग भी की गई। बैठक में सीआई जितेंद्र सिंह, मुखिया निर्मल कुमार, पंसस मुन्नी देवी, गुरु प्रसाद साव, नवल किशोर वर्मा, दीपू अकेला, अरुण बरनवाल, गौतम भारती, विवेक कुमार, अनुज सिन्हा, पप्पू कुमार, महेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment