(विष्णुगढ़)मधुमक्खियों के आतंक से गुजरने वाले कई राहगीर हो रहे हैं घायल
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 23 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ गोमिया मार्ग स्थित जमुनिया उत्तरवाहिनी नदी के पुल के समीप से इन दिनों दोपहिया वाहन ,साइकिल और पैदल गुजरने वाले राहगीर प्रतिदिन मधुमक्खियां का शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि मंदिर शिवालय के पास लगे विशालकाय पेड़ के टहानियों में मधुमक्खी के बड़े-बड़े छते लगे हुए हैं। जिसमें बड़े पैमाने पर मधुमक्खियां ने अपना डेरा जमाए हुए हैं। इन मधुमक्खियां के डंक का आतंक से प्रतिदिन सड़क मार्ग पर से गुजरने वाले राहगीर बूढ़े, बच्चे, महिला, पुरुष सभी इनका शिकार बन रहे हैं ।सोमवार को बनासो निवासी नारायण यादव समेत तीन लोगो को मधुमक्खियां ने काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे इलाज हेतु विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां तीनों को प्राथमिक उपचार किया गया। वही मधुमक्खियां से घायल नारायण यादव की स्थिति गंभीर होने पर हजारीबाग रेफर कर दिया गया। प्रशासन द्वारा इन मधुमक्खियां का आतंक का जल्द ही कोई पहल की जानी चाहिए ताकि गुजरने वाले राजगीर उस मार्ग से सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...