(विष्णुगढ़)मांडू विधायक तिवारी महतो पहुंचे विष्णुगढ़, शहीद बबुनी प्र0 महतो को दी श्रद्धांजलि
- 06-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 6 जनवरी (आरएनएस)। मांडू विधानसभा विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो सोमवार को विष्णुगढ़ पहुंचे, विष्णुगढ़ आगमन के पश्चात सर्वप्रथम उन्होंने झारखंड आंदोलनकारी शहिद बबुनी प्रसाद महतो के 30वें शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव खरना पंचायत स्थित चलकरी खुर्द पहुंच कर बबुनी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन में शहीद बबुनी प्रसाद महतो की अग्रणी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा मांडू विधायक श्री महतो ने विष्णुगढ़ के सात माईल चौक में मास्क लाइट का विधिवत फीता काट कर उद्धघाटन किया। हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग और मुख्य बस पड़ाव होने की वजह से सात माईल चौक में लोगों का आवागमन हमेशा जारी रहता है और मास्क लाइट खराब हो जाने की वजह से संध्या होने के बाद चौक अंधेरे में डूब जा रहा था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लाइट की सुविधा वापस मिल जाने से पुरे चौक में खुशी का माहौल देखने को मिला और साथ ही सुरक्षा के बिंदु से भी लाइट आवश्यक थी। मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, भुवनेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष दीपू अकेला, भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में कार्यकर्तागण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...