(विष्णुगढ़)मुखिया उत्तम महतो ने मां की 07वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित
- 15-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 15 जनवरी (आरएनएस)। बुधवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सारूकुदर मुखिया उत्तम महतो ने मां की 07वीं पुण्यतिथि मां के चरणों में पुष्प अर्पित कर मनाया। इस अवसर पर गांव के गन्यमान्य लोग भाग लेकर आत्मा की शांति हेतू श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि मां के बिना हम तीन भाई का जिन्दगी वीरान है, सफर के हर एक राह मां के बिना सुनसांन लगता है,जीवन में माता पिता का होना ज़रूरी है, इनके दूआ से हर मुश्किल आसान होता है, सच कहूं तो मां बाप की याद बहुत सताती है, याद आते ही कलेजा फटने लगता है, दुनियां में मांही एक शक्ति है जो पेट मे बोझ ढोकर मुझे दुनियां दिखाई है, मां की महिमा अपरंम्पार है,मां बाप से बढ़कर कोई भगवान नहीं है, तीनों लोक में मां की जय जयकार होती है, जो मां के दिल दुखाता है वो बदनशीब होता है, और पिता को वही रोलाता है जिसका करम फूटा होता है, मां बाप के चरणों में चारों धाम है, माता-पिता जिन्दगी का गहना है, जनत के जरूरत का समान है।मृत्यू सत्य है नही चाहकर भी चाहना जीवन का रीत है, मां की पुण्य 07वीं पुण्यतिथि पर माता जी को नमन्। इस अवसर पर चाचा नेमचंद महतो बड़े भाई काली महतो प्लस टू उच्च विधालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भोला महतो, प्रभाकर सर, दुलारचंद महतो, महेन्द्र सिंह, मनू महतो, घनश्याम महतो, गुलाब राम, अब्दूल सफाज, मुकेश कुमार सिंह, भूनेश्वर महतो, किशुन महतो, दूलारचंद राम, नीतिश कुमार सहित सभी कटियार परिवार ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...