(विष्णुगढ़)राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मुलन कार्यक्रम के तहत नि:क्षय दिवस मनाया गया
- 31-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 31 दिसंबर (आरएनएस)। टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे के साथ राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मुलन कार्यक्रम के तहत नि:क्षय दिवस मनाया गया। टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा बुलंद किया गया। इस अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बनासो, होलंग, चलकरी में ग्रामीणों को टीबी बीमारी से बचाव की जानकारी दी गयी। इस सम्बंध में बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक खाँसी होने, सीने में दर्द, लगातार बुखार रहना, वजन का कम होना, बलगम से खून आना टीबी के लक्षण हैं। लक्षण महसूस होने पर जांच कर निशुल्क दवा दी जाती है। कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर एसटीएलएस राजेश कुमार, सीएचओ सन्ध्या महतो, स्वेता शर्मा, आदर्श कुमार गौड़, एमपीडब्ल्यू विनय कुमार, एएनएम रेखा पांडेय, बेबी कुमारी, सपना कुमारी, रेखा देवी, सरिता कुमारी, सहिया दीदी अनिता देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...