(विष्णुगढ़)विफल जल-नल योजना से त्रस्त ग्रामीण, निर्मित जलमीनार केवल नाम मात्र
- 24-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 24 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत मडमो पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित नीलकंठवा टोला के निवासियों को पानी की समस्या से नही मिल रही है राहत। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत लगभग सभी पंचायतों में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले जलमीनार की स्थिति दयनीय है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार गुहार लगाने एवं कई बार खबर प्रकाशन के बाद भी न तो ठेकेदारों की जमीर जागी और न ही विभाग की नींद खुली। लेकिन पानी के लिए हाहाकार के साथ बढ़ती लोगों की तकलीफें आए दिन चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रखंड के मडमो के वार्ड संख्या एक में बीते एक वर्ष से निर्मित जलमीनार आज तक संचालित नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त मोहल्ले में तकरीबन 10 से 12 घर हैं, जिनकी आस हर घर जल नल योजना पर ही टिकी थी, लेकिन उक्त योजना केवल सिर्फ नाम मात्र ही रह गई है। इस संबंध में लोगों द्वारा कई बार शिकायत की गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी प्रकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही विफल योजनाओं से जनता त्रस्त है। बड़ा सवाल यह कि इतनी शिकायतों के बाद भी न तो कोई जांच और न ही कोई सुधार, ऐसा क्यों। जलमीनार के नाम पर केवल ढांचे के रूप में तैयार इस योजना के प्रति विभागीय अधिकारियों को विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
Related Articles
Comments
- No Comments...