(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ अंचल कार्यालय में निरपेक्ष एवं राजस्व उद्ग्रहण के उद्देश्य से लगाया गया शिविर

  • 22-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 22 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ अंचल कार्यालय में बुधवार को जनहित एवं स्वत्त्व, हित या अंश की उद्घोषणा से पूर्णतय: निरपेक्ष एवं राजस्व उद्ग्रहण के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर विष्णुगढ़ अंचल कार्यालय के 28 जनवरी तक लगाई जाएगी, जिसमें ऑनलाइन लगान वसूली एवं उत्तराधिकार नामांकन शिविर (सक्सेशन म्यूटेशन कैंप) का आयोजन अंचल सह प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने ने राजस्व उपनिरीक्षक, सभी मुखियागण, पंचायत समिति सदस्यगण से समन्वय स्थापित कर शिविर के आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है। बुधवार के दिन आयोजित शिविर के बारे में प्रधान लिपिक लोकेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के प्रथम दिन उत्तराधिकार नामांकन के दो और ऑनलाइन रसीद निर्गत करने को लेकर कुल नौ आवेदन प्राप्त हुए। आयोजित शिविर में सभी अंचल कर्मी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment