(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया

  • 15-Jan-25 12:00 AM

-सरकार की यह अनदेखा के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता बरती जा रही है: अनुराग बर्मनविष्णुगढ़ 15 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत तीन आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, जिसमे ग्राम टंडा आंगनबाड़ी केंद्र, हरिजन मुहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र, कसेरा मुहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे है। बुधवार को विष्णुगढ़ उपमुखिया अनुराग बर्मन एवं मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार दास के नेतृत्व में तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार नियमित पौष्टिक आहार में अंडा, भोजन, बच्चों को मिलने वाली शिक्षा सामग्री नही मिल रही है, बच्चे आंगनबाड़ी में उपस्थित भी नहीं रहते और बच्चों का अटेंडेंस बनाकर खुली लूट की जा रही है जिसका औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे ग्राम टंडा आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया, हरिजन मुहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड के कारण कम बच्चे उपस्थित रहे, वही कसेरा मुहल्ला कोड संख्या 39 आंगनबाड़ी केंद्र साढ़े ग्यारह तक बंद मिला, सेविका बबिता देवी सेंटर के बाहर खड़ी पाईं गई, सेंटर में एक भी बच्चे नहीं थे और ना ही सहायिका उपस्थित थी, सुबह ग्यारह उनचालीस के बाद सेंटर में आई, केंद्र खुलने के बाद किचन में गंदगी से भरा पड़ा मिला, भोजन में कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं मिला था, रजिस्टर मांगने पर बताया गया कि घर में रजिस्टर है, बाद में टेलीफोन के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया गया, पूछने पर बताया गया कि मेन्यू में हलुवा देना है, जबकि सहायिका गीता देवी ने बताया कि खिचड़ी दिया जाएगा। जबकि राशन घर में है। सरकार की यह अनदेखा के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता बरती जा रही है। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण ऐसा हो रहा है। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जांच नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी सेविकाएं को खुली छूट मिली हुई है। तत्काल आंगनबाड़ी केंद्रों की निरीक्षण कर कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर विष्णुगढ़ उपमुखिया अनुराग बर्मन,मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार दास, नीतीश बरनवाल, बिरजू कसेरा, सुबोध कसेरा, विजय कसेरा, दुर्गी रवानी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment