(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ के नरकी में भीषण सड़क हादसा, तीन की हुई मौत और सात घायल

  • 19-Jan-25 12:00 AM

-समाजसेवियों एवं पुलिस बल की मदद से मृतक के शव एवं घायलों को पहुंचाया गया अस्पतालविष्णुगढ़ 19 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़-गोमियाँ मुख्य मार्ग स्थित नरकी के समीप महुआ मांडर में रविवार संध्या दर्दनाक सडक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क दुर्घटना नेहा ट्रैवल्स के सिटी राइड बस का पहिया फट जाने से बस अनिंयत्रित होकर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही नरकी निवासी मंगर कमार, पिता स्व0 हीरा कमार उम्र तकरीबन 55 वर्ष की मृत्यु हो गई, इसके अलावा दो अन्य मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नही हो पाई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मृतक जरीडीह के बताए जा रहे हैं। इस सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमे कुछ गोमियाँ सीएचसी तो कुछ घायल 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस से विष्णुगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये गए। घायलों में हीरालाल हांसदा पिता ईश्वर माँझी उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गोनियाटो, मनोज कुमार पंडित पिता महादेव पंडित उम्र करीब 46 वर्ष निवासी फुसरो, बजरंग नोनिया पिता रामचन्द्र नोनिया उम्र करीब 55 वर्ष निवासी फुसरो, बीरबल नोनिया पिता बजरंग नोनिया उम्र करीब 37 वर्ष निवासी फुसरो, शान्ति देवी पति बजरंग नोनिया उम्र 45 वर्ष निवासी फुसरो, शनि कुमार पिता सुरेश लालड्ढउम्र 14 वर्ष निवासी अरजरी एवं अरुनियाँ मसोमात पति स्व0 जगरनाथ मिस्त्री समेत सात घायलों का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में डॉ0 एम शहबान खान, डॉ0 जफर हसन, डॉ0 योगेन्द्र कुमार, डॉ0 विनय पाण्डेय समेत अन्य डॉक्टरों की टीम तथा मेडिकल स्टाफ की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते की विष्णुगढ़ थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment