(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ थाने के उदासीन रवैए को लेकर राष्ट्रपति को दिया गया पत्र

  • 09-Jan-25 12:00 AM

प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन देने के उपरांत भी नहीं हुई कार्रवाईविष्णुगढ़ 9 जनवरी (आरएनएस)। प्रखंड अंतर्गत चेडरा पंचायत के करोंज मोड़ स्थित घटवार टोला निवासी स्व0 कल्लू गोस्वामी और स्व0 मल्लू गोस्वामी के पीडि़त घर वाले लंबे समय से जमीन विवाद का दंश झेल रहे हैं। विवश हो कर न्याय की गुहार लगाते हुए गुरुवार को देश के राष्ट्रपति के नाम नई दिल्ली स्थित कार्यालय में उन्होंने पत्र लिखकर सौंपा। पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति को अपनी विवशता से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि दबंगों द्वारा बार बार विवाद उत्पन्न करने की वजह से उनका परिवार विगत डेढ़ सौ सालो से मिट्टी के घर में त्रिपाल लगाकर रहने को विवश है। बीते दिनों अंचल अधिकारी नित्यानंद दास की तत्परता से चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार, पंचायत समिति सदस्य गुन्नी देवी एवं ग्राम वासियों की उपस्थिती में ग्राम सभा के माध्यम से मामले का निपटारा कर घर बनाने का आदेश दिया गया। इसके उपरांत भी बीते 4 जनवरी 2025 को दबंगों द्वारा विवाद उत्पन्न करते हुए गाली गलौज एवं हत्त्या के इरादे से मारपीट किया गया। तत्पश्चात अंचल अधिकारी द्वारा विष्णुगढ़ थाने को दबंगई करने वाले 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने एवं चार पुलिस बल तैनात कर निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया गया, लेकिन बावजूद इसके थाने की तरफ उदासीनता दिखाते हुए न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त हुआ। इस संबंध में पीडि़त ने राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई है। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार ने उक्त मामले में विष्णुगढ़ थाने से सहयोग न मिलने को लेकर भी राष्ट्रपति को पत्र सौंप कर बताया कि दबंगों को थाने में पदस्थापित एक एस0आई0 का संरक्षण प्राप्त है, बताया गए को वह दबंगों के रिश्तेदार हैं। पप्पू कुमार ने भी इस मामले में न्याय की मांग राष्ट्रपति से की है। उक्त मामले की स्थिति यह साफ दर्शाती है कि आज भी एक गरीब पीडि़त अपने हक के लिया कितना विवश है, न्याय की खोज में उनका जीवन केवल गुहार लगाने में व्यतीत हो जाता है, कड़ी कार्रवाई करते हुए उदासीन सिस्टम के विरुद्ध उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment