(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय में आवास बनाओ अभियान को लेकर हुई बैठक
- 17-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 17 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यायल के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया की उपस्थिति में आवास बनाओ अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई। प्रखंड में दिनांक 18 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक आवास बनाओ अभियान चलाया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लंबित आवास का कार्य पूर्ण करना, वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन स्वीकृत एवं प्रथम किस्त की राशि का भुगतान करना और अयोग्य लाभुकों को रिमांड करना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित आवास को पूर्ण करना, अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों को किस्तों की राशि का भुगतान, जियो टैग और आवास पूर्ण करना, वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन स्वीकृत, प्रथम किस्त की राशि का भुगतान करना और अयोग्य लाभुकों के लाभ को रिमांड करना एवं पीएम जनमन आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों को किस्तों की राशि का भुगतान, जिओटैग एवं आवास पूर्ण करना मुख्य लक्ष्य है। बैठक में मुखिया उत्तम कुमार महतो, निर्मल कुमार, दुलारचंद पटेल, चंद्रशेखर पटेल, मंजू देवी, मुनिया देवी, लक्ष्मी कुमारी, सुमिता देवी, हेमंती देवी, कलावती देवी, रामचंद्र यादव, राजेंद्र मंडल, प्रभु गंझु आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...