(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ बीडीओ द्वारा पत्रकारों के लिए जारी किया गया फरमान
- 13-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 13 जनवरी (आरएनएस)। बीते शनिवार को विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जहां समीक्षा बैठक में अहम मुद्दों को कवर करने हेतु उपस्थित पत्रकारों को विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपना काम सिखाते हुए फरमान जारी कर दिया गया और पत्रकारों को कह दिया गया कि वह इस बैठक में उपस्थित नहीं रह सकते, उनका कार्य केवल कैमरे में तस्वीर कैद करना मात्र है। तथा सभागार से पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।वैसे तो विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी आए दिन अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में बने नजर आते हैं। बड़ा सवाल यह कि यह दिक्कत केवल पत्रकारों से ही क्यों, बैठक में उपस्थिति और अनुपस्थिति का नियम केवल पत्रकारों पर ही क्यों लागू। विचारणीय विषय यह है कि उक्त बैठक के साक्षी कई ऐसे लोग भी थे जो न तो पंचायत समिति, न मुखिया, न उपमुखिया और न ही कोई अन्य पंचायत प्रतिनिधि पद पर मनोनीत थे, परन्तु परेशानी भी केवल पत्रकार से हुई और नियम भी केवल पत्रकार पर ही लागू किए गए। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जरूर मिलना चाहिए, वरना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपमानित करना उचित माना जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...