(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ में करंट से दो मासूमों की मौत, ईंट भ_ा संचालक की लापरवाही से हुआ हादसा
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
पुलिस ने बिजली तार जब्त कर शुरू की जांच, दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाईविष्णुगढ़ 15 जुलाई (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के कुसुम्भा पंचायत अंतर्गत भोंडामुरगी गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना खुर्शीद अंसारी द्वारा संचालित ईंट भ_े में मंगलवार को घटी। मृत बच्चों की पहचान गुलाब हांसदा (8), पिता रति राम हांसदा और सुकरमनी कुमारी (9), पिता महेश सोरेन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ईंट भ_ा संचालक द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए बिजली के तार जमीन पर गिर गए थे, जिससे एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने पहुंची बच्ची भी करंट से झुलस गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तार खींचने वाले व्यक्ति ने करंट लगने के बाद अपना तार हटाया और फिर देर से लोगों को सूचना दी। बाद में ईंट भ_ा संचालक ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।घटना की सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी नित्यानंद दास और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संपूर्ण लापरवाही का है। पुलिस ने घटनास्थल से बिजली तार और अन्य सामान जब्त कर जब्ती सूची तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि ईंट भ_ा संचालक की लापरवाही से यह दुखद घटना घटी है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...