(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ में फिर हुई चोरी, तीन अलग अलग घटनाओं को चोरों ने दिया अंजाम
- 29-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-विष्णुगढ़ पुलिस के ऊपर लगातार खड़े हो रहे प्रश्न, क्यों नहीं लग रहा लगामविष्णुगढ़ 29 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगाम लगता नजर नहीं आ रहा, चोर बेलगाम और बेख़ौफ़ हो चुक हैं। इन घटनाओं से विष्णुगढ़ के लोग सकते में हैं, बना रहता है चोरी का डर। इससे विष्णुगढ़ पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगाया दिखाई दे रहा है, बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं का आंकलन किया जाए तो कई सवाल खड़े हो सकते हैं। सबसे बड़ा सवाल की अब तक लगाम क्यों नहीं। इसी क्रम में जुड़ती हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में एक घटना का जिक्र है कि विष्णुगढ़ हॉस्पिटल चौक स्थित एटीएम मशीन में रुपये निकासी की जगह में सफेद रंग हार्ड फेवीक्विक से चिपकाया गया था। घटना का जिक्र करते हुए प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि उनके एक दोस्त ने शुक्रवार 27 दिसम्बर 2024 को डेबिट कार्ड द्वारा एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की। पैसे की काउंटिंग हुई पर चिपकाए गए हार्ड बोर्ड की वजह से पैसे वहीं रह गए। जिसकी सूचना मुझे मेरे दोस्त ने दी, मैंने अपने दोस्त रोहित लाल मरांडी को वहीँ रुकने को कहा। मेरे पहुँचने के बाद बैंक के अधिकारियों से सम्पर्क साधा और उनके दिए गए निर्देश को वीडियो कालिंग द्वारा उस कार्ड बोर्ड को हटाने के बाद पैसे मिले। चोरों की इतनी हिमाकत की उन लोगो ने बकायदा एटीएम के भीतर हेल्पलाइन नंबर चस्पा कर रखा था। हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने पर उनलोगों के द्वारा पैसे वापस आने की बात कह कर ग्राहक को लौटा दिया जाता था, बाद में फंसे पैसे को निकाल कर चल देते थे। दूसरी घटना में सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैं कार्यवश अपने घर मे तालेबंदी कर हज़ारीबाग गया था। इस बीच 26 दिसम्बर 2024 को मेरे बनासो स्थित आवास पर चोरों ने ताला तोड़कर घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर मे रखी अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे 03 सोने के सिक्के, 25 चाँदी के सिक्के, सोने-चाँदी के बने आभूषण तथा नकद एक लाख अस्सी हजार की चोरी कर ली गई। जिसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई है। तीसरी घटना शनिवार दोपहर की है प्रखंड के हॉस्पिटल चौक से काले रंग की स्प्लेंडर प्रो गाड़ी पंजीकरण संख्या जेएच 02 एडी 4307 मोटरसाइकिल की चोरी हो गई है। उक्त मोटरसाइकिल हूरलुंग निवासी नारायण कुमार महतो की है। जिसको लेकर विष्णुगढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि चोर किसी भी कीमत पर बक्शे नही जायेंगे। चोरी की घटनाओं को लेकर विष्णुगढ़ पुलिस संजीदा है, और जाँच जारी है। गस्ती दल को चौकस रहने के साथ आम-जन से अपील है अगर कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी सूचना विष्णुगढ़ थाने को दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...