(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

  • 20-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 20 जनवरी (आरएनएस)। सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक प्रखंड में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसी निर्देश के आलोक में विष्णुगढ़ प्रखंड में आज प्रात: 9:30 बजे से एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। विष्णुगढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में विभिन्न स्टाल का निर्माण कर विभिन्न अनुभवी चिकित्सकों द्वारा लोगों का इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में गंभीर बीमारी वाले मामले में जन औषधि दवाइयां का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया आदि की जांच, दांत व नेत्र परीक्षण, पोषण परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद जांच और कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा मेले में आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि के तहत संचालित योजना का लाभ दिया जाएगा एवं हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में सभी चिकित्सकों के अलावा सहिया, एएनएम आदि भी उपस्थित रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment