(विष्णुगढ़)शहादत दिवस में शामिल हुए पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जेपी पटेल

  • 31-Dec-24 12:00 AM

विष्णुगढ़ 31 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत खरकी पंचायत के बलकमक्का में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह माण्डू विधानसभा के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल झारखंड राज्य अलग आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद रामधनी मंडल, साधू, शनिचर, शैनाथ, सोहर, मोहर, केवल एवम बोधराम महतो के शहादत दिवस में मंगलवार को शामिल हुए। शहीद स्थल पर जाकर पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री पटेल के द्वारा सभी शहीद परिवारों को पेंशन राशि एवम अंगवस्त्र भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया। अपने वक्तव्य में श्री पटेल ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य में इन सभी के योगदान को कभी भी नही भुलाया जा सकता है। शहीद परिवारों की थोड़ी सेवा कर पाता हूँ, इससे बड़ा शौभाग्य और क्या हो सकता है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी, गुरु प्रसाद साव,बासुदेव महतो, बुधन महतो, चंदेश्वर महतो, सुरेंद्र मंडल, निरंजन महतो, बलराम महतो, लखन महतो, बालेश्वर महतो, मुनिलाल महतो, टेकामन महतो, हेमलाल महतो, बालेश्वर महतो सहित सैकड़ो कार्यकर्ता इस शहादत दिवस में शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment