(विष्णुगढ़)शांति निकेतन विद्यापीठ का चौबीसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

  • 25-Dec-24 12:00 AM

विष्णुगढ़ 25 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ के करोंज मोड़ स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ का चौबीसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय निदेशक दिवाकर प्रसाद के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रार्थना, राष्ट्रीय गान और स्वागत गीत प्रस्तुत की गयी तथा विभिन्न नाटकों के माध्यम से जैसे बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ, धूम्रपान निषेध नाटक के माध्यम से लोगो को कुर्तियों से बचने के लिए सकारात्मक संदेश दिया गया। इसके अलावा झारखंडी लोक नृत्य, चुटकुला और रैम्स आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन इस विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार और प्रिया कुमारी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक दिवाकर प्रसाद ने कहा कि यह विद्यालय विगत चौबीस वर्षों से विष्णुगढ़ के आसपास के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते आ रहा है और आगे भी इस कार्य के लिए अग्रसर है। हमारा उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें अच्छे संस्कारों से जोडऩा है, ताकि वह आगे चलकर समाज के बेहतर नागरिक बन सके। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका प्रेमलता देवी, विष्णुगढ़ की पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, समाजसेवी चंद्रिका राम, विवेक कुमार, भोला प्रसाद, बसंत प्रसाद, देवकी राम, लाल मोहम्मद, विकास कुमार, भोला प्रसाद साव, महेश प्रसाद स्वर्णकार, सुमित कुमार, कौशल्या देवी, बबिता देवी, आंचल कुमारी, काजल कुमारी, विद्यालय के सभी विद्यार्थी समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावकगण और दर्शक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment