(विष्णुगढ़)सिरय मुखिया हेमंती देवी की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
- 20-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 20 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत सिरय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सिरय पंचायत मुखिया हेमंती देवी की अध्यक्षता में आम सभा एवं प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति का तीन वर्ष कार्य पूर्ण होने के फल स्वरुप विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कार्य हेतु छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावकगण विद्यालय में उपस्थित हुए। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष हेमलाल महतो चुने गए एवं संयोजिका/उपाध्यक्ष रीना कुमारी का चयन किया गया। आयोजित बैठक में विष्णुगढ़ प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख सुशील कुमार मंडल एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल अहमद अंसारी एवं पर्यवेक्षक आरसी प्रसाद महतो, विद्यालय के शिक्षक लालमोहन महतो, तालेवर महतो, घनश्याम महतो, जितेंद्र कुमार महतो की उपस्थिति में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...