(विष्णुगढ़)सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को लेकर आमसभा का हुआ आयोजन
- 05-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 5 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के सुप्रसिद्ध छठ घाट जमुनियां नदी स्थित भगवान भास्कर धाम मंदिर प्राँगण में रविवार को नवल किशोर वर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की उपस्थिति में एक आमसभा की बैठक हुई। आपको बता दें कि जमुनिया नदी छठ घाट पर मनोरम छटा के बीच बने भगवान भास्कर का नवनिर्मित मंदिर लगभग बनकर अपनी भव्यता और दिव्ययता से सबको अनायास हीं अपनी ओर खींच लेता है। जिसकी उत्सुकता को लेकर गांव के गणमान्य लोग एवं ग्रामीणों की काफी उपस्थिति रही। बैठक में सूर्य मंदिर समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि नवनिर्मित सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह 09 दिवसीय यज्ञ 03 मई से 11मई 2025 तक की जाएगी। जिसके लिए महायज्ञ तथा विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु एक कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमे आनंद राम अध्यक्ष, अजय कुमार साहू, बबिता देवी उपाध्यक्ष, नवलकिशोर वर्मा सचिव, रविन्द्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार, जीवन सोनी, श्री प्रसाद सोनी, मिथलेश बर्मन, ललित कुमार मिश्रा, सुबोध ठाकुर, अजित मिश्रा, रवि पाण्डेय, सुबोध मिश्रा, बंटी मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विपिन कुमार सिन्हा, प्रयाग प्रसाद सोनी, शंकर गोस्वामी, गुरु प्रसाद साव, संजीव कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, युगल साव स्वर्णकार, चमारी नायक, मोहनलाल बरनवाल, जगदीश प्रसाद बर्मन, त्रिवेणी प्रसाद स्वर्णकार, शशि लाहकार, छोटीलाल प्रसाद, अजय कुमार बर्मन, मुकेश कुमार साव, कुणाल सोनी, विवेक कुमार बर्मन, अनिल गोस्वामी, वरुण कुमार, शंकर प्रसाद सोनी, नागेश्वर साव, शंकर प्रसाद स्वर्णकार, जयवीर प्रसाद बर्मन, पुरन प्रसाद साहू, दीपू अकेला, उमाशंकर वैध, अनिल सोनी, लखन प्रसाद, सरयु ठाकुर समेत सैकड़ो की सँख्या में महिला-पुरुष एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...